Asian Games 2018: Hima Das, Dutee Chand,3 Gold medal Hope for India in Athletics|वनइंडिया हिंदी

2018-08-14 113

Asian games is scheduled to start from 18th of August in jakarta, palembang. Indian Athletes are much excited and confident to win gold medal in Asian games. This time India is very hopeful in Athletics as Hima das, dutee chand and Muhammed anas is at his peak. These three sprinter can increase the medal tally of India at Asian Games.

hashtag: #asiangames2018, #himadas, #asiangamesjakarta


एशियन गेम्स की तैयारी जोरों पर है. 18 अगस्त से एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. सभी देशों के खिलाड़ी इस बार गोल्ड की ताक में है. भारतीय खिलाड़ी भी एशियन गेम्स में दम दिखाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. इस बार एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने की दारोमदारी तीन युवाओं के कंधों पर है. आइये आपको बताते हैं उन तीन एथलीट के बारे में जो एशियन गेम्स में दिला सकते हैं भारत को गोल्ड. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हिमा दास का है. हिमा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अभी पिछले महीने ही हिमा ने वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. उन्होंने महिलाओं के 400 मीटर फाइनल रेस में 51.46 सेकंड समय निकालते हुए टॉप पोजिशन हासिल किया था. ये कारनामा करने वाली वह भारत की पहली महिला धावक भी बनी. इस बार हिमा दास से ट्रैक इवेंट में गोल्ड की उम्मीदें है.